पिपली लाठीचार्ज को लेकर सत्ता में चल रहे दो गठबंधन के दल अलग - अलग किनारे पर
![Image](https://lh3.googleusercontent.com/-IUd-OJkL3CM/X2bOFSovkvI/AAAAAAAAAAI/N6xL7bHmqEcGhPJXQYl_F67xgoJl1uvRgCLcBGAsYHQ/s1600/1600572944505335-0.png)
चंडीगढ़ : बीजेपी के एक कदवार मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा है की पीपली में किसानों पर कोई लाठी चार्ज नहीं हुआ है, इसे केवल कांग्रेस ही कह रही है। इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज भी कह चुकें हैं कि कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। जेजीपी की राय इस पर अलग है। जेजीपी के सीनियर नेता दिग्विजय चौटाला कहतें है की लाठीचार्ज में हुए घायलों से वह मिलें हैं। लाठीचार्ज करने वाले सिविल कौन थे इसकी शिनाख्त होनी चाहिए व जांच होनी चाहि। डिप्टी सीएम भी इस मामले में पहले निंदा कर चुकें हैं और सीएम को मिल रोष जाहिर कर जांच की बात कर चुकें हैं। पिपली लाठीचार्ज को लेकर सत्ता में चल रहे दो गठबंधन के दल अलग-अलग किनारे पर खड़े नजर आ रहें हैं। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से त्यागपत्र की मांग करने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा की कहा की यदि दुष्यंत सत्ता छोड़ेंगे, तो हुड्डा किसानों को लूटेगा। सरकार के साथ मिलकर किसानों की लड़ाई दुष्यंत लड़ेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा की किसानों पर लाठीचार्ज की घटना की जांच होगी। लाठीचार्ज करने वाले सिविल में लोग कौन थे की जां...