हरियाणा में दूसरी और तीसरी बेटी के जन्म पर मिल रहे 21 हजार, यह है योजना
![Image](https://lh3.googleusercontent.com/-eH-SWidz7gQ/YDEqdOlB-dI/AAAAAAAAAE4/v0OKNeeOqPAm53ZenroAPcgUHIf-_EkKgCLcBGAsYHQ/s1600/1613834862709847-0.png)
हरियाणा में दूसरी और तीसरी बेटी के जन्म पर ₹21000 मिलेंगे. हरियाणा सरकार द्वारा यह योजना बनाई गई है . ताकि बेटी अपने माता-पिता पर बोझ ना बने और अपने सपनों को साकार करें. मां -बाप भी बेटियों को बोझ नहीं समझे और उनका बेटों की तरह ही पालन पोषण करें. जिससे बेटियों को भी खुले आसमान में पंख लगाकर उड़ने का मौका मिले. इसी को हकीकत मे बदलने के विभाग द्वारा अनेक योजनाएं बनाई जा रही है. दूसरी व तीसरी बेटी होने पर हरियाणा सरकार द्वारा ₹21000 की राशि दी जाती है आर्थिक रूप से बेटियों को मजबूत करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इसी दिशा में विभाग अब दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर ₹21000 की राशि बीमा के रूप में जमा करवाएगा. यह राशि बेटी को बालिक होने के बाद ही मिलती है. ताकि इस राशि का प्रयोग बेटी की पढ़ाई,शादी या अन्य कामों में किया जा सके. महिला एवं बाल विकास विभाग बेटियों को बालिक होने पर मजबूती देने के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना चला रहा है. इस योजना के तहत ही दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर ₹21000 बीमा के रूप में जमा करवाए जाते हैं. वहीं अनुसूचि...