LIC की इस पॉलिसी में रोजाना 114 रुपये का निवेश कर पाएं 26.75 लाख रुपये, जानें पूरा प्लान

Vikas Tyagi (Ganaur):पैसों की बचत कर अपनी मेहनत की कमाई को एलआईसी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश कर आप अपने वर्तमान और भविष्य को आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकते हैं लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेंद बीमा कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की खासियत यह है कि यह सरकार द्वारा संचालित है। ऐसे में अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को एलआईसी में निवेश करने पर पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती।एलआईसी की एक बेहद ही खास पॉलिसी है जिसमें आप रोजाना 114 रुपये का निवेश कर 26 लाख रुपये की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम ‘जीवन लक्ष्य’ है।  यह एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है इस वजह से इसमें बीमाधारक को चुने गए पॉलिसी पीरियड से तीम वर्ष कम पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करना होता है। यह एक विथ प्रोफाइट प्लान है इस वजह से एलआईसी अपने वेस्टेड सिंपल रिवरसनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस को बीमाधारक के साथ शेयर करती है।संबंधित खबरेंLIC की इस पॉलिसी में एक किस्त देकर हर महीने पाएं 35 हजार से ज्यादा पेंशन, जिंदगीभर मिलेगा फायदाLIC की इस पॉलिसी में प्रीमियम भरकर पाएं हर महीने 19 हजार रुपये पेंशन, आजीवन मिलेगा फायदा इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बीमाधारक के साथ किसी तरह की दुर्घटना होने पर उसके सभी प्रीमियम माफ हो जाते हैं। इसके साथ ही सम एश्योर्ड का 10 फीसदी रेगुलर एनुअल इनकम के रूप में मिलने लगता है और मैच्योरिटी के समय पर मैच्योरिटी अमाउंट भी मिलता है।वहीं मैच्योरिटी और मृत्यु लाभ पर मिलने वाले पेमेंट को लेकर भी बीमाधारक के पास दो विकल्प हैं। पहला तो यह है कि मैच्योरिटी और मृत्यु लाभ को एक बार में ही लिया जा सकता है। यानी कंपनी एक बार में ही पैसा ट्रांसफर कर देती है। और दूसरा इंस्टॉलमेंट में यानी मैच्योरिटी और मृत्यु लाभ को 5, 10 और 15 साल तक मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक तौर पर ले सकते हैं।इस पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष रखी गई है। मैच्योरिटी पीरियड 65 वर्ष है यह पॉलिसी शेयर मार्केट के रिस्क से नहीं जुड़ी है। यह लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है, जिसके तहत बीमाधारक को चुने गए टर्म प्लान से 3 वर्ष कम समय तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है।अब सवाल यह है कि हमें इस पॉलिसी के जरिए कैसे 26 लाख रुपये मिल सकते हैं और वह भी रोजाना के निवेश के जरिए? इसको हम एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं कि आपको कितने दिन 114 रुपये का निवेश करना होगा और कब आपको यह मोटी रकम हासिल होगी।
उम्र: 25टर्म: 25प्रीमियम पेइंग टर्म: 22डबल एक्सीडेंट बेनिफेट (डीएबी) : 1000000डेथ सम एश्योर्ड: 1100000बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –वार्षिक: 42819 (40975 + 1844)अर्धवार्षिक: 21639 (20707 + 932)त्रैमासिक: 10934 (10463 + 471)मंथली: 3645 (3488 + 157)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 117फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –वार्षिक: 41897 (40975 + 922)
अर्धवार्षिक: 21173 (20707 + 466)
त्रैमासिक: 10698 (10463 + 235)
मंथली: 3566 (3488 + 78)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 114कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 9,22,656 रुपये मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:एसए : 1000000
बोनस: 1225000
फाइनल एडिशनल बोनस: 4,50,000
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 26,75,000अगर कोई 25 वर्षीय व्यक्ति इस 25 साल के प्लान के तहत 10,00,000 रुपये सम एश्योर्ड वाला विकल्प चुनता है तो उसे 22 साल तक रोजाना 114 रुपये भरने होंगे। इसके बदले में पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर 26,75,000 रुपये कुल अनुमानित रिटर्न मिलेगा। जिसमें 10,00,000 का सम एश्योर्ड, 12,25,000 रुपये बोनस और 4,50,000 रुपये फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में अदा किए जाएंगे।
अगर आप सोनीपत पानीपत के आस पास से बिलोंग करते है तो अगर आप ये इन्शुरन्स लेना चाहते है तो मुझे संपर्क करे 7357007033

Comments